उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

वर्ष 2023 तक विधानसभा की पेयजल व लो वोल्टेज की समस्याओं का कर दिया जाएगा समाधान-विधायक…

ख़बर शेयर करें -

विधायक ने गिनाई अपनी उपलब्धियां,पेयजल की सभी समस्याओं का समाधान होने की कही बात….

लालकुआं-लालकुआं के नगर पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 2023 तक लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत पेयजल की सभी समस्याओं का समाधान होने की बात कही, बताते चलें कि शुक्रवार को लालकुआं नगर पंचायत के सभागार में पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2023 तक विधानसभा की पेयजल व लो वोल्टेज की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा,

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उत्पादकों के हित में सजग नेतृत्व: लालकुआं दुग्ध संघ की बैठक में लिए गए ठोस निर्णय….

 

वही गौला नदी की रॉयल्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, रॉयल्टी दर में कटौती अवश्य की जाएगी तथा 20 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जाएगी, वही विधायक ने कहा कि वाहन सरेंडर अवधि पर विचार करते हुए इस अवधि को 6 माह से बढ़ाकर 1 वर्ष कर दिया गया है, वहीं उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताते हुए बिंदुखत्ता में रुके हुए कई कार्यों को उनके द्वारा पूरा किए जाने की बात भी कही,

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

बिंदुखत्ता राजस्व गांव के मसले पर विधायक बोले की उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उचित माध्यम के जरिए इसके लिए बातचीत कर ठोस पहल शुरू की जाएगी, प्रक्रिया लंबी है बावजूद इसके परिणाम सकारात्मक ही आएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता में उनके द्वारा 9 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, जिससे लो वोल्टेज की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है ,नेशनल हाईवे की समस्या को भी जल्द ही निपटा लिया जाएगा तथा मार्गों को बेहतर बनाए जाना उनकी प्राथमिकता है ,वही अंतरिम मार्गों पर भी जल्द ही वर्क प्रारंभ किया जाएगा,

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….