रूद्रपुर- भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा नगर निगम के वार्ड 32 भूरारानी, हंस विहार फेस 1 स्वागत इंक्लेव, बसंुधरा फेस 2 सहित कई कालोनियों में भाजपा नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान जगह जगह विकास शर्मा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने भाजपा सरकार एवं पूर्व मेयर रामपाल की उपलब्धियों को गिनाया और अपनी प्राथमिकता को भी बताया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर के विकास धामी सरकार के विकास कार्यों से जनता का रूझान भाजपा की ओर है, इस बार नगर निगम में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ हैट्रिक बनाने जा रही है।
उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि वह मेयर बनतें हैं तो शहर की जो प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। निकाय चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह भाजपा की ओर है, हर वर्ग के समर्थन से भाजपा रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास की है। सीएम धामी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को देश में नई पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर को भी नई पहचान दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा का मेयर ही रूद्रपुर के विकास को नई उंचाईयों तक ले जा सकता है।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के एक एक वोट की कीमत विकास करके चुकाई जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि मेयर पर पर भाजपा ने शिक्षित, कर्मठ जुझारू एवं ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जो जनता का दुख दर्द अच्छी तरह समझता है। उन्होंने कहा कि विकास शर्मा की जीत रूद्रपुर में विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता अनिल चौळान, मुकेश वशिष्ठ, भारत भूषण चुघ, ठाकुर जगदीश िसंह, मोहन तिवारी, बंटी कालरा, भरत शाह, हैप्पी धारीवाल, राजेन्द्र कालड़ा, नितिन छाबड़ा, महेन्द्र सिंह, बबलू दिवाकर, अनुराग चौहान, रामावतार दिवाकर, ओमप्रकाश दिवाकर, जगदीश दिवाकर, परशुराम सागर, पारस चुघ, अमित कालरा, लक्ष्मण साहनी, जगसोरन मलिक, आनंद सिंह धमी, सुनील चुघ, ठाकुर जगदीश सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।