उधम सिंह नगर – जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) उधम सिंह नगर और थाना जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 251 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 2/3 दिसंबर 2025 की रात थाना जसपुर क्षेत्र अंतर्गत पतरामपुर फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंग्रेज सिंह (40 वर्ष), निवासी चम्पतपुर चकला, थाना बडापुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी को रात 2:30 बजे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत गिरफ्तार कर थाना जसपुर में एफआईआर संख्या 511/2025 दर्ज की गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस अपने दोस्त धर्मेंद्र सिंह, निवासी कोटा टांडा रायपुर, जिला बिजनौर के साथ मिलकर जसपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लाया था। आरोपी के अनुसार यह चरस श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र से लाई गई थी। पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामद माल
- 1 किलो 251 ग्राम अवैध चरस
- 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
- 1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- राजेन्द्र सिंह डांगी, प्रभारी निरीक्षक, थाना जसपुर
- राजेश पाण्डेय, प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
- जावेद मलिक, उपनिरीक्षक, थाना जसपुर
- कपिल ओली, कांस्टेबल, थाना जसपुर
- हेमगिरी, कांस्टेबल, थाना जसपुर
- भुवन चंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल, एएनटीएफ
- विनोद खत्री, कांस्टेबल, एएनटीएफ
- सीमा, महिला कांस्टेबल, थाना जसपुर

