उत्तराखण्ड सियासत हल्द्वानी

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले यशपाल आर्य के होटल में पुलिस छापा, हड़कंप….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले हल्द्वानी में देर रात पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के स्वामित्व वाले होटल रिया पैलेस और बैंक्वेट हॉल में छापा मारा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

सीओ रामनगर, कोतवाल हल्द्वानी, थाना प्रभारी मुखानी, थाना प्रभारी काठगोदाम, टीपी नगर चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने होटल और बैंक्वेट हॉल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लाखन नेगी के खिलाफ जारी NBW के तहत की गई। सूचना मिली थी कि लाखन नेगी होटल में छुपा हुआ है, लेकिन तलाशी में वह नहीं मिला।

गौरतलब है कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस से लाखन नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी और भाजपा से निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल की पत्नी दीपा दरमवाल मैदान में हैं। चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….