उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

चंद कोठारी व्यायाम टीचर शोभा रावत विवेक लाखेड़ा को सम्मान पत्र दिया…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन ने सामाजिक सद्भावना सम्मान पत्र 2023 फाउंडेशन के MD कमलेश कुमार ने वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह वार्ड नंबर 35 के पार्षद राकेश बिष्ट  MKVN  MD प्रकाश चंद कोठारी व्यायाम टीचर शोभा रावत विवेक लाखेड़ा को सम्मान पत्र दिया दिव्यांग विद्यालय के MD कमलेश कुमार ने बताया

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

 

कि यह सम्मान पत्र उन व्यक्तियों को उन सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिया जाता है जो सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडी  चौड दिव्यांग विद्यालय को इन महान हस्तियों का बहुत बड़ा योगदान है

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

इस अवसर पर अमेरिका से आए विदेशी मेहमान  जिमी और लिली विशेष रूप से उपस्थित थे विद्यालय के रिनी लखेड़ा  हेमा जदली मेघा हरि सिंह रावत स्कूली छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे