उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एसडीएम के सख्त व्यवहार से नराज़ वकीलों ने एसडीएम के विरोध में की नारेबाजी…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-वकीलों ने एसडीएम के व्‍यवहार पर नाराजगी जताई है। वकीलों का कहना है क‍ि एसडीएम ने जिस तरह का व्‍यवहार क‍िया है यह काफी गलत है। उन्‍होंने इस मामले में एसडीएम के विरोध में नारेबाजी भी की है।सलोन एसडीएम पर अधिवक्‍ता ने उनसे अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। अध‍िवक्‍ता के पक्ष में कई वकीलों ने एसडीएम के विरोध में नारेबाजी कर गुस्‍सा व्‍यक्‍त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

जानकारी के अनुसार अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव बार एसोसिएशन तहसील सलोन की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई जिसमें अध्यक्ष अधिवक्ता लालता प्रसाद यादव ने अधिवक्ताओं की लम्बित पड़ी फाइलों के बारे में उपजिलाधिकारी सलोन से शिकायत की जिस पर उपजिलाधिकारी आक्रोशित हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

 

एसडीएम अपना आपा खो बैठे। एसडीएम ने बद्जुबानी करते हुए कहा ज्यादा नेतागिरी करोगे तो सभी फाइलें खारिज कर दूंगा अध्यक्ष बार एसोसिएशन तहसील सलोन लालता प्रसाद यादव द्वारा अभद्रता की बात को बताएं जाने पर सभी अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और एसडीएम के विरोध में नारेबाजी की।