उत्तराखण्ड गदरपुर ज़रा हटके

एक छत के नीचे सभी सेवाएं, गदरपुर शिविर में दिखा प्रशासन–जनता संवाद….

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत शनिवार को गदरपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत बराखेड़ा स्थित पंचायत भवन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद देखने को मिला, जहां ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का त्वरित व पारदर्शी निस्तारण किया जाए तथा सभी पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। शिविर के दौरान मौके पर ही आवेदन पंजीकरण कर कई लाभार्थियों को तत्काल योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र ने राज्यों पर डाला वित्तीय बोझ, मनरेगा होगा कमजोर कांग्रेस….

शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं, जबकि बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिला की गोदभराई कराई गई। कुल 673 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया, जिनमें से 406 लोग विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए।

शिविर के दौरान 490 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 24 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया। इसके अलावा दो स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट के तहत 4.5 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर से हल्द्वानी जा रही सवारी बस पलटी, छह गंभीर घायल, दस यात्रियों को आई चोटें….

शिविर में 25 आधार कार्ड, 30 आयुष्मान कार्ड, 22 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 51 जाति प्रमाण पत्र, 44 आय प्रमाण पत्र, 5 परिवार रजिस्टर नकल, 5 बीपीएल कार्ड, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र और 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल से 8,750 रुपये की हस्तनिर्मित सामग्री की बिक्री हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल की आपत्ति के बाद UCC संशोधन विधेयक पर फिर मंथन….

इसके साथ ही एक वृद्धा शीला देवी पत्नी महंगा राम की वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की गई। शिक्षा विभाग के माध्यम से 10 बालिकाओं को साइकिल, 5 बालिकाओं को जूता-बैग के चेक तथा 5 बालिकाओं को गणवेश वितरित किए गए।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, तहसीलदार लीना चन्द्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योम जैन, खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज़, सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।