उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

राज्यपाल की आपत्ति के बाद UCC संशोधन विधेयक पर फिर मंथन….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – लोक भवन द्वारा लौटाए गए दो विधेयक एक बार फिर विधानसभा के पटल पर लाए जाएंगे, जबकि समान नागरिक संहिता (UCC) संशोधन विधेयक का संबंधित विभाग दोबारा परीक्षण करेगा। राज्यपाल द्वारा आपत्तियों के साथ लौटाए गए विधेयकों को लेकर अब शासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है।

गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक सदन से पारित कराकर लोक भवन भेजा था। हालांकि, राज्यपाल ने इस विधेयक को आपत्ति के साथ वापस कर दिया। बताया गया है कि संशोधन विधेयक की धारा-4 में निर्धारित आयु से कम में विवाह पर सजा के प्रावधान का दो बार उल्लेख किया गया था, जिसे तकनीकी त्रुटि मानते हुए लोक भवन ने विधेयक लौटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार, रिजॉर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तैयार होंगे आधुनिक नेचुरोपैथी केंद्र….

अब गृह विभाग इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए संशोधित प्रावधानों के साथ विधेयक को दोबारा विधानसभा में लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आवश्यक कानूनी और विभागीय परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा, लोक भवन ने इससे पहले धर्मांतरण से संबंधित विधेयक भी शासन को वापस कर दिया था। इस पर अब धर्मस्व विभाग द्वारा सभी कमियों को दूर करते हुए संशोधित विधेयक दोबारा प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूलों में समय से पहले छुट्टी करना पड़ा भारी, 17 शिक्षकों का वेतन रोका….

सरकार का कहना है कि दोनों विधेयकों को संवैधानिक और कानूनी दृष्टि से पूरी तरह दुरुस्त कर अगली विधानसभा कार्यवाही में पेश किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए और विधायी प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें 👉  मेधावी बेटियों को आगे बढ़ने का संबल सीडीओ ने किया सम्मान….