उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

सड़क हादसे में एक महिला की टूट गई रीढ़ की हड्डी, चालक फरार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- सड़क हादसे में एक महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पीड़िता का बेटा मामले में थाने से लेकर एसएसपी तक के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले में आठ महीने बाद मुखानी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

 

न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में त्रिपुरांचल कॉलोनी नवाबी रोड निवासी बसंत बल्लभ जोशी ने पीडी कालोनी बिठौरिया नंबर एक निवासी हिमांशु मेवाड़ी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर को उनकी मां श्यामा गार्डन के पास सब्जी खरीदने गईं थी। तभी सामने से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

 

उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी रीढ़ टूट गई है। तीमारदारी में लगे होने की वजह से बसंत ने इस वर्ष 15 जनवरी को मुखानी पुलिस को तहरीर दी और 19 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ई-मेल पर शिकायत दर्ज कराई। बसंत को बयान के लिए बुलाया भी गया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….