उत्तराखण्ड किच्छा ज़रा हटके

किच्छा क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा एक वांछित अपराधी गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन पद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में सोमवार दिनांक 22/08/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

 

(1) साहिबे आलम पुत्र मुनका आलम निवासी वार्ड नंबर 7 छोटी मस्जिद थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 को फौजदारी वाद संख्या 3812/2017धारा 138 NI act में गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….