उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में संविधान दिवस के अवसर पर हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय , नैनीताल द्वारा आज काशीपुर में “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सह प्रदर्शनी कार्यक्रम  का उद्घाटन किया गया। 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। काशीपुर में इस मौके पर ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 

इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल द्वारा पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति खटीमा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उत्तराखंड राज्य वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि पहले मुगलों, तुर्कों और बाद में अंग्रेजों के बेहिसाब यातनाओं के सहने के बाद देश आजाद हुआ। इन उपनिवेशवाद ने भारत का बुरा हाल कर दिया था , जिससे कई महापुरुषों के त्याग और बलिदान ने आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्रीय सरकार से पहले देश के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी, और यहां तक कि संसद पर भी हमला करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद से मुक्त कराने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की शक्ति को बढ़ाने का काम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। इससे पूर्व विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने “संविधान दिवस” मनाने के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि भारत के वर्तमान संविधान के पहले भी प्राचीन भारत में हजारों वर्षों से देश में न्याय की अवधारणा बहुत प्रबल थी , जिसके तहत देश का कोई भी कानून इसकी अवधारणाओं के खिलाफ नहीं बनाया जा सकता ।अगर ऐसा होगा तो उसे उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय खारिज कर देती है।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

उन्होंने इस में वर्णित मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य की भी चर्चा की। वहीं विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए जाने-माने अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्र ने देश के संविधान को मानव अधिकार का ग्रंथ और सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का एक स्रोत भी बताया। काशीपुर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कहा कि देश का विकास संविधान के दायरे में रहकर ही हो सकता है। तो वही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टॉल लगाकर महिलाओं को कानूनी जानकारी दी गई पीएलबी टीम में हेमा गौतम गायत्री गुप्ता गीता चंद्रा कुसुम लता रणधीर सिंह सैनी जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….