उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। काश्तकार कुंदन सिंह बोरा (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद 12 बोर के सिंगल बैरल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह वह धान के खेत में पानी लगाने गए थे। दोपहर में घर लौटने पर पत्नी हीरा देवी ने भोजन तैयार कर लिया था। कुंदन सिंह ने पत्नी से कहा कि खाना लगाने की तैयारी करें और खुद कमरे में चले गए। पत्नी जब रसोई में जाकर थाली में दाल-भात परोसने लगी, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

घबराई हुई पत्नी कमरे में पहुंची तो देखा कि कुंदन सिंह खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना से मातम छा गया है। परिवारजन और ग्रामीण गहरी सदमे में हैं।