उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

टेंपो यूनियन के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से तीन मांग की गई….

ख़बर शेयर करें -

रुदपुर- आज दिनांक 12 /10/ 2023 को cng टेंपो यूनियन के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से तीन मांग की गई है । 1) सीएनजी टेंपो चालकों से के लिए रुद्रपुर के स्तर पर तीन स्टैंड  बनाया जाए।  जहां पर टेंपो वाले सावरिया बैठा सके व छोड़ सके। दूसरी  मांग है कि सीएनजी ऑटो वालों को अभी तक मात्र 4 किलोमीटर दायरे में का परमिट जारी हुआ है जो कि वर्तमान स्थिति के हिसाब से काफी कम है।

 

इसे बढ़ाकर 16 किलोमीटर किया जाए। जिससे सीएनजी ऑटो वाले अपने परिवार का गुजर बसर बेहतर तरीके से कर रहा है । नंबर 3  अभी भी नेताओं व अधिकारों के नाम पर अवैध वसूली का काम किया जा रहा है तत्काल प्रभाव से अवैध वसूली बंद किया जाए। इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय के नाम एक ज्ञापन एडीएम महोदय को दिया गया। एडीएम महोदय  द्वारा इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

आये दिन सीएनजी ऑटो चालकों की रुद्रपुर के रोडवेज बस अड्डे पर सवारी बैठने  को लेकर पुलिस के अधिकारियों, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है। इसका एक कारण बस अड्डे पर प्रशासन द्वारा तय किया गया टैम्पो स्टैंड ना होने के कारण सवारियों को बैठने उतारने में चालान काटने की समस्याएं आए दिन आती है । कागज पूरे होने के बावजूद भी किसी न किसी बहाने से टेंपो चालकों का उत्प्रेरण किया जाता है।

 

इससे परेशान होकर कई बार टेंपो चलाके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कर चुके हैं। साथ ही अवैध वसूली के खिलाफ कई बार कोतवाली , रुद्रपुर में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन अभी भी समस्या हाल ना होने के कारण दिक्कत मौजूद है। साथ ही  समय-समय पर टेंपो चालकों को यातायात पुलिस के द्वारा नियम कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं का आयोजित करना चाहिए। यह भी टेंपो चालकों का आग्रह है

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

cng टेम्पो सरकार की जीरो पॉल्यूशन की नीति के तहत यातायात व्यवस्था के लिए व्यवहार में उतारा गया है। पर्यावरण को हो रहे खतरों को देखते हुए सरकार की यह नीति सही भी है। परंतु पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होने के बावजूद भी cng टेम्पो चालको हेतु स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का अभाव है। साथ ही समय समय पर ऑटो चालक व यातायात पुलिस के बीच ट्रैफिक व्यवस्था हेतु आपसी मीटिंगों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दिया जाए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई जोकि निम्नवत है :-

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

1)- cng टेम्पो चालकों हेतु जगह निर्धारित कर न्यनतम तीन टैम्पोस्टेण्ड बनवाया जाए।

2)- cng टेम्पो हेतु परमिट जोकि 4 किलोमीटर निर्धारित है को बढ़ाकर 16 किलोमीटर किया जाए।

3)- cng टेम्पो चालकों से अवैध वसूली बंद करवाई जाए।

 उपरोक्त मांगपत्र पर अतिशीध्र कार्यवाही कर समाधान करने की उमीद में आज दर्जनों cng ऑटो चालकों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोदय को दिया । उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही करने का विस्वास दिलाया। ज्ञापन की कार्यवाही में cng टैम्पो यूनियन के पदाधिकारियों दिनेश भट्ट,तपन विस्वास, गजेंद्र,इन्द्रपाल,रमेश, कृपाल ,राहुल मण्डल, दिनेश चंद्र,विक्की विस्वास, अरविंद, आशुतोष ,