उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 युवक पुलिस की गिरफ्त में….

ख़बर शेयर करें -

 पुलिस ने  35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार…. 

उधम सिंह नगर- मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर और  उच्चाधिकारियों निर्देशानुसार नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर युवक 1-अंग्रेज सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी बिंदु खेड़ा गुरुद्वारे के पास थाना रुद्रपुर ज़िला उधम सिंह नगर 2- बॉबी सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी बिंदु खेड़ा गुरुद्वारे के पास थाना रुद्रपुर ज़िला उधम सिंह नगर को 105

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….

 

पाउच लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम और शराब के परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर यू0के0 06 ए0टी0 1240 के साथ गिरफ्तार किया गया युवक गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या- 63 /2023 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत किया गया।युवक गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।