उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

15000 के इनामी अपराधी को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेश से चलाये जा रहें अभियान पुरुस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी काशीपुर  के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम बनायी गयी पुलिस टीम में उ0नि0 कंचन पड़लिया मय एसओजी कर्मचारी गणों के द्वारा सोमवार को थाना हाजा का पुरूस्कार घोषित अपराधी शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैसी निवासी मस्टी थाना हेमपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश जो इतना खतरनाक अपराधी है

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

 

मुकदमें की गिरफतारी से बचने के लिये इसके द्वारा अपनी मूल पते की समस्त चल अचल सम्पत्ति बेंच कर दिल्ली नरेला कालौनी गली नम्बर 06 सैक्टर पांच दिल्ली में किराये के मकान में रह रहा था और दिल्ली में ऑटो रिक्शा चला रहा था जिसें सोमवार को कंचन पड़लिया मय पुलिस एसओजी टीम के एम०सी०डी० टोल प्लाजा टैम्पों स्टेण्ड के पास थाना अलीपुर क्षेत्रार्गत से गिरफतार किया गया। अभियुक्त थाना हाजा के मुकदमा एफआईआर नम्बर 387/ 2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

अभियुक्त द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पशु चोरी का शातिर अपराधी है इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना काशीपुर थाना कुण्डा तथा थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत है। यह अभियान लगातार जारी है इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफतारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना है।

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

अभियुक्त शमीम उर्फ काला के विरूद्ध  पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा 15,000/ पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।गिरफतार शुदा अभियुक्त शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैसी निवासी मस्टी थाना हेमपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नरेला कालौनी गली नम्बर 06 सैक्टर 05 दिल्ली आपराधिक इतिहास अभियुक्त शमीम उर्फ काला थाना काशीपुर|