हल्द्वानी- बारिश में पलटा वाहन नहर में गिरे तीन लोग, चालक की मौत…..
Posted onAuthorNews DeskComments Off on हल्द्वानी- बारिश में पलटा वाहन नहर में गिरे तीन लोग, चालक की मौत…..
ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी- बारिश में ई-रिक्शा पलटकर नहर की ओर झुक गया। इससे उसमें सवार चालक समेत तीन लोग नहर में जा गिरे। हादसे में पानी के बहाव में बहने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बरेली रोड पर मंडी चौकी के पास ई-रिक्शा पलटकर नहर की ओर झुक गया। इससे उसमें सवार चालक समेत तीन लोग नहर में जा गिरे।
हादसे में पानी के बहाव में बहने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गोरापड़ाव के हरिपुर शिवदत्त निवासी रवि आर्या (27) पुत्र ललित मोहन ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे रवि अपने दोस्त प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की तरफ जा रहा था।
मंडी चौकी के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नहर की ओर झूल गया और उसमें सवार तीनों युवक नहर में जा गिरे। अभिषेक और प्रदीप को स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह नहर से बाहर निकाला लेकिन रवि तेज बहाव में बह गया। तीन पानी के पास नाले उसका शव बरामद हुआ। मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने शव को मोर्चरी भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक रवि की दो साल पहले ही शादी हुई थी।
उसकी मौत से पत्नी पूजा और अन्य परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने मोर्चरी में पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया।