Uncategorized

 पुलिस ने किया अवैध ड्रग्स तस्करी वाहन चोरी असलाह तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों को अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे उक्त आदेश के क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न थानों को अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे

 

जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व CO सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में थाना स्तर पर अपराधियों का सत्यापन और कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा सिरौली कला क्षेत्र में जाकर सत्यापन अभियान के तहत यह पता लगाया कि जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के कुछ अपराधी सिरौली कला क्षेत्र में रह रहे हैं और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं

 

जिसमें सतपाल कश्यप पुत्र अजुद्धि प्रसाद निवासी मेहर बाजार थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश से आकर रह रहा है जो गिरोह का सरगना है और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है जिनका एक साथी प्रतीक कश्यप दिनांक 16.08.2022 को चेकिंग के दौरान थाना किच्छा की चोरी मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया था जो इस समय हल्द्वानी जेल मैं है।थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुतिया तिराहे पर अभियुक्त सतपाल कश्यप उपरोक्त और भगवान दास पुत्र भूप राम कश्यप को इज्जत नगर बरेली क्षेत्र से चोरी की गई

 

एक स्कूटी और तीन तमंचे व 7 जिंदा कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ में यह जानकारी मिली की सतपाल कश्यप अपने रिश्तेदार जयप्रकाश से दातागंज बदायूं से अवैध असलाह लेकर आता है और चोरी की गाड़ियों का व्यापार करता है जिन की निशानदेही पर एक अन्य बरेली क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई दोनों बरामदा चोरी के स्कूटी की ऑनलाइन शिकायत बरेली में दर्ज है।

 

अभियुक्त सतपाल कश्यप थाना दातागंज बदायूं के FIR NO 186/93 धारा 365 302 201 आईपीसी में आजीवन कारावास की सजा से दोष सिद्ध बंदी है जो अपील पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से पैरोल पर है और सिरौली कला पुलभट्टा क्षेत्र में रहकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था

 

अभियुक्तों द्वारा बरेली से चोरी स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था जिस कारण थाना पुलभट्टा मैं अभियुक्त गणों के विरुद्ध FIR NO.119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 420 467,468,471,411,34 आईपीसी में अभियोग दर्ज किया गया है अभियुक्त गण के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपए इनाम की घोषणा की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त
सतपाल कश्यप पुत्र अजुद्धि प्रसाद निवासी मेहर बाजार थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला.
2. भगवान दास पुत्र स्वर्गीय भूप राम कश्यप निवासी उपरोक्त।

बरामदा माल=
1.स्कूटी संख्या.UP 25 AU 4054
2.स्कूटी संख्या.UP 25 E 4645
3.अभियुक्त सतपाल से 02 तमंचे पांच जिंदा कारतूस 315 बोर 4.अभियुक्त भगवानदास कश्यप से एक तमंचा दो कारतूस 0.32 बोर

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त सतपाल
1.FIR NO.186/93 धारा 365 302 201 आईपीसी थाना दातागंज बदायूं से आजीवन कारावास की सजा
2.FIR NO 119/22धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 420 467 468 471 413 414 411 34 आईपीसी थाना पुलभट्टा।

अभियुक्त भगवान दास

1.FIR NO 119/22धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 420 467 468 471 413 414 411 34 आईपीसी थाना पुलभट्टा।
2.FIR NO 339/22धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 379/411 आईपीसी थाना किच्छा।