ज़रा हटके चमोली

गोपेश्वर नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने खुशी जताई और किया धन्यवाद….

ख़बर शेयर करें -

चमोली- गोपेश्वर नगर पालिका सभागार में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल  द्वार नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा नौटियाल एवं विशिष्ट अतिथि पुष्पा पासवान, द्वारा  कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की 33%आरक्षण के बारे में और मुख्यमंत्री से सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नैटियाल  जी ने कहा की विधानसभा में और लोग सभा में भी महिलाओं को 33%का आरक्षण होना चाहिये

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

बहुत खुशी जताई और धन्यवाद किया और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत प्रतेक मंडलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद अभिवादन का पत्र दिया जाएगा इस मौके पर नगर अध्यक्ष नंदप्रयाग हिमानी वैष्णव नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान, कोपरेटिव के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत नन्दी राणा सरोज चम्वेल,मनोरमा नैनवाल आशा डिमरी ज्योति मैठाणी शशि सेमवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……