ज़रा हटके देश-विदेश

ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी डीसीएम…..  

ख़बर शेयर करें -

मैनाठेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर मुरादाबाद संभल रोड पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम घुस गई। इस हादसे में डीसीएम में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, मैनाठेर थाने से करीब 200 मीटर दूर संभल रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अवैध कब्जों पर धारा 81 के तहत कार्रवाई.... 

 

इसी दौरान संभल से मुरादाबाद की ओर जा रही डीसीएम पीछे से घुस गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है। मैनाठेर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। डीसीएम आगरा से रामपुर स्वार जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सचिव से की दो-टूक बात….