ज़रा हटके दिल्ली

अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठी आंगनबाड़ी…..

ख़बर शेयर करें -

देहली- दिल्ली जा जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठी आंगनबाड़ी उत्तराखंड से जिला अध्यक्ष पूनम कैंतुरा के नेतृत्व में गई

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

कई ब्लॉक अध्यक्ष और आंगनाब्दी दिल्ली जिसमे आंगनबाड़ी को राज्य कर्मचारी घोषित करने मिनी का उच्चीकरण जल्द करने और आंगनबाड़ी को ग्रेजुटी का लाभ दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

दिसंबर तक वक्त दिया गया सरकार को 14 राज्यों की आंगनबाड़ी ने रेली में भाग लिया उत्तराखंड से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की सुषमा गुसाई पुस्पा सजवान सोनी शीला ममता रतूड़ी  सहित कई आंगनबाड़ी ने हिस्सा लिया।