उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की २५ शाखाओं के अधिकारीगण हेतु किया गया विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह जी के मार्गदर्शन में Legal literacy workshop on alternative dispute resolution / Pre-Institution Mediation in commercial disputes के विषय पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की २५ शाखाओं के अधिकारीगण हेतु विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

 

जिसका संचालन मुख्य प्रबन्धक श्री कुलवंत सिंह रावत द्वारा किया गया जिसमे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा  सभी को अल्टरनेट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन मैकेनिज्म/ वाणिज्य मामलो मे दायरा पूर्व मध्यस्थता के विषय पर विस्तारपूर्वक जागरूक किया गए |मध्यस्थता प्रक्रिया ,तथा इस से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री के एम शर्मा द्वारा कार्यशाला का संबोधन किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक अधिकारियों का विधिक संबंधी ज्ञानावर्धन करना था। बैंक की 25 शाखाओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया | उपरोक्त कार्यशाला में सभी को स्थाई लोक अदालत ,नालसा टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर १५१०० , डी एल एस ए के कार्यकलाप के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों की विधिक प्रक्रिया संबंधी समस्या का समाधान बताए जाने का प्रयास किया गया।