उत्तराखण्ड किच्छा ज़रा हटके

किच्छा से विधायक रहे राजेश शुक्ला को गणेश जोशी के अनुसंशा पर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया…..

ख़बर शेयर करें -

किच्छा- किच्छा से विधायक रहे राजेश शुक्ला को महामहिम राज्यपाल की सहर्ष स्वीकृति व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवन कृषि मंत्री गणेश जोशी के अनुसंशा पर सरकार ने प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला विधायक रहते हुए दो बार तथा इससे पूर्व भी एक बार कुल तीन बार पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रबंध परिषद के सदस्य रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में बीच सड़क पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई"

 

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र थे तथा हमेशा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों व मजदूरों व क्षेत्र के किसानों की समस्याओ के लिए समय समय पर प्रयासरत रहकर समाधान कराने का कार्य किया है। जिस कारण सरकार ने चौथी बार पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया है। वर्तमान में पंतनगर क्षेत्र से विधायक न रहते हुए भी जिस तरह से राजेश शुक्ला ने पंतनगर विश्वविद्यालय के शिक्षकों,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन से की भेंट, किच्छा क्षेत्र के विकास पर हुई सार्थक चर्चा

 

कर्मचारियों, मजदूरों व किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर रहे हैं, इसी के दृष्टिगत उनके अनुभवों का लाभ पंतनगर विश्वविद्यालय एवन प्रदेश के किसानों को मिल सके सरकार ने राजेश शुक्ला को प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सरकार द्वारा प्रबंध परिषद का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवन कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।