श्रीनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दशहरा पर्व के अवसर पर दर्शकों को महिला सम्बन्धी अपराध, यातायात नियमों, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध, गुड टच बेड टच, नशे के दुष्प्रभावों के विषय में नाटक, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यानों आदि के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनाँक 24.10.2023 को कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर आदर्श रामलीला मंच के माध्यम से रामलीला में उपस्थित दर्शको को नशा रूपी बुराई का अन्त करने, महिला सम्बन्धी अपराधों, गुड टच बेड टच, यातायात नियमों, साइबर अपराध, किरायेदारों का सत्यापन आदि के विषय में व्याख्यानों के माध्यम से जागरूक किया गया।