उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे की गई आयोजित अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे  अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विभिन्न विघालयो के लगभग 40 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया प्रतियोगिता की थीम ‌भारत अमृत काल -पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर थी नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे भावी कलाकारो की प्रतिभा निखारने मे सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

उन्होंने कहा की प्रतियोगिता थीम बच्चो के लिये यह दिखाने का अवसर है कि भारत सरकार की विभिन्न  कल्याणकारी परियोजनाओ ,कदमो,उपलब्धियो ने हमारे देश पर सकारात्मक प्रभाव डाला है ।कार्यक्रम की संयोजक बीना रावत ने बताया कि इस रचनात्मक  प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो के अन्दर के कलाकार को प्रोत्साहन देना है ।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम थी “भारत अमृत काल –पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर ।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

प्रतियोगिता मे राजकीय कन्या इण्टरकालेज,क्रेडिल पब्लिक स्कूल, महर्षि कण्व विघा निकेतन,श्री पृथ्वी विघा मन्दिर व रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा इण्टर कालेज के 40 छात्र -छात्राओ ने भाग लिया।  इसमे सर्वश्रेष्ठ 25 कलाकृतियो को मण्डल स्तर पर भेजा गया।महर्षि कण्व विघा निकेतन की कु आंचल  ने प्रथम,महर्षि कण्व विघा निकेतन के साहिल बिष्ट ने द्वितीय, रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा इण्टर कालेज उमरावनगर की वैदेही रावत व महर्षि कण्व  विघा निकेतन के हिमांशु बिष्ट  ने तृतीय तथा  रोहित अग्रवाल सरस्वती  विघा इण्टर कालेज उमरावनगर के निशित रावत ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……