उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

श्री राम सेवक सभा में श्री कुंदन नेगी के लिए शोक सभा तथा दी श्रद्धांजलि……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- श्री राम सेवक सभा में  आज श्री राम सेवक सभा के सक्रिय सदस्य श्री कुंदन नेगी के लिए शोक सभा की गई तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है । उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा ।ब्लड डोनर एसोसिशन के सचिव के रूप में उन्होंने मानवीय सेवा की ।आज की शोक सभा में गिरीश जोशी ,मनोज साह ,जगदीश  बावड़ी ,

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर के संभव जैन करेंगे 1 फरवरी 2026 को भागवती दीक्षा, जैन समाज में हर्ष की लहर….

 

राजेंद्र लाल साह ,मुकेश जोशी ,राजेंद्र बिष्ट  बिमल चौधरी ,चंद्र प्रकाश साह ,गोधन सिंह ,हीरा रावत,भीम सिंह कार्की ,अतुल साह ,,भुवन बिष्ट ,कमलेश ढौंडियाल ,,कैलाश जोशी ,आशु बोरा ,,मिथिलेश पांडे ,गिरीश भट्ट , प्रदीप जेठी ,प्री ललित तिवारी  ने  श्रद्धांजलि दी है। उनकी स्मृति में  दो मिनट का मौन रखा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स पॉजिटिव मिले तो होगी सख्त कार्रवाई कॉलेज डीन और स्वामी पर भी गिरेगी गाज….