क्राइम देश-विदेश

बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या

ख़बर शेयर करें -

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में तितावी क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने गोली मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। सीओ फुगाना यतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक समर पाल व छोटे भाई अमर पाल में संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

बृहस्पतिवार को समरपाल खेतों की सिंचाई करने गया था। वहां पर अमर पाल ने दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। देर रात तक समरपाल घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे थे। सूचना पाकर तितावी पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….