उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

इंद्रा कालोनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- इंद्रा कालोनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर कर व गणेश वंदना कर पूर्ण विधि विधान से किया। बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे विधायक शिव अरोरा को श्रीशिव नाटक कमेटी के सदस्यों द्वारा श्रीराम की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया, वही रामलीला के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिन विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर  शुरुआत की,

 

दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा इंद्रा कालोनी रामलीला में उनका नाता काफी पुराना रहा है और   जब समाजिक जीवन मे थे तब से आ रहे हैं और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद इस प्रकार मिला कि रुद्रपुर की सेवा करने का अवसर क्षेत्र के विधायक के रूप में मिला है निश्चित रूप से जनता के आशीर्वाद ओर प्रभु राम की प्रेरणा से क्षेत्र के विकास के लिये पूरी ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती न्यायालय से फरार 03 वारंटी गिरफ्तार, पेश किए जाएंगे अदालत में.....

 

और  इंद्रा कालोनी की रामलीला बहुत आकर्षन  का केंद्र रहती है जिसके जीवन मे आत्मसार करने मात्र से आनंद की अनुभूति होती है, विधायक शिव अरोरा ने नारद मुनि सुंदर वंदन ओर श्री कृष्ण आरती के मंचन का आनद लिया, उन्होंने कहा रामलीला हम करोड़ो सनातनियो को अपने धर्म के प्रति जागरूक ओर मजबूती के साथ खड़े रहने के लिये एक प्रेरणा का कार्य करती है विधायक शिव अरोरा ने कमेटी के सभी सदस्यों और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी

 

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोली लगने से चंपावत के अग्निवीर दीपक सिंह का निधन, दो वर्ष पूर्व हुए थे भर्ती….

वह हर वर्ष इस भव्य रामलीला का मंचन करते रहे ओर प्रभु राम की कृपा सभी क्षेत्रवासियों पर इसी प्रकार बनी रहे। इस दौरान पार्षद रंजीत सागर, विकास सागर मयंक कक्कड़, डंम्पी चोपड़ा, विकास बठला, जसवंत, मनमोहन सिंह,भरत शाह, कमेटी से जगदीश सुखीजा, नरेश घई सुरेंद्र घई, जोली कक्कड़, हरबंस ठुकराल, राजकुमार भुसरी, राकेश छाबड़ा, विजय परुथी, अवतार खुराना,राजकुमार परुथी, मंगत खुराना,जीतू अरोरा, भोला ठुकराल, चिमन ठुकराल, कशिश अरोरा सन्नी घई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….