उत्तराखण्ड ज़रा हटके

श्री रामरतन सिंह नेगी दूसरी बार पी०टी0ए अध्यक्ष बने…..

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- पौड़ी।रा0ई कालेज बड़खेत  पैनों में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में भी रामरतन सिंह नेगी दूसरी बार अध्यक्ष पद पर चयनित किये गये। भी पुष्कर सिंह को विद्यालय प्रबन्धन समिति के पद पर अध्यक्ष चुना गया, बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य वाई०एस० रावत  द्वारा शिक्षा  नीति के प्रारूप से अभिभावकों को विद्यालय प्रबन्धन समिति का सहयोग करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अजीब मामला: पत्नी प्रेमी संग भागी, पति बोला दस्तावेज भी ले गई साथ….

 

बैठक अध्यक्ष द्वारा पिछले सत्र में विद्यालय के विकास और सौन्दर्यकरण में काफी योगदान रहा  है जैसे – विद्यालय में सी0सी मार्ग  बनाना, परिसर आगे दीवाल, मध्याह भोजन कक्ष के आगे दीवाल, फलदार पेड़ लगवाना, स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था आदि जैसे कार्य किये गये, बैठक में श्री  प्रमोद सिंह गुसाई, अपेन्द्र सिंह नेगी, भगत सिंह रावत,दिगम्बर, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी आदि कई अभिभावक मौजूद रह।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का युवा संवाद बोले, संकल्प लेकर लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें युवा….