उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

डेंगू के बढ़ते प्रभाव को दूर करने के लिए क्षेत्र में की जायगी फांगिग…….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- क्षेत्र में बढ़ते डेंगू की रोकथाम के लिए महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्ष व मातृशक्तियो द्वारा क्षेत्र के माननीय विधायक विनोद चमोली जी से मिली । और उनको ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विधायक जी से अपील की डेंगू के बढ़ते प्रभाव को दूर करने के लिए क्षेत्र में फांगिग, और सफाई की उचित व्यवस्था की जाये। झाड़ियों का‌ कटान हो ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

और जहां पर गड्ढे हैं। उनको शीघ्र भरा जाये। जिससे उन पर पानी न भरे  । महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुनील उनियाल गामा जी और c.m.o‌ साहब ‌से मिलकर उनको भी ज्ञापन सौंपा।  और अतिशीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने की अपील की‌ जिससे शिविर में सभी क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

 

जो मातृशक्तियां आज विधायक जी से मिली उनमें। महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेनू रौतेला जी,रजनी तड़ियाल जी अनुराधा भान जी, मीरा लिंगवाल जी ‌कपिला सकलानी जी ‌इत्यादि का सहयोग रहा है।