उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

03 दिवसीय ’’21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता-2022’’ का हुआ शुभारम्भ…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-पुलिस लाईन रुद्रपुर में दिनांक 23.08.2022 से 25.08.2022 तक आयोजित होने वाली 03 दिवसीय ’’21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस / वाहिनी/ कुश्ती / भारोत्तोलन/बॉक्सिंग/वेट लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग आर्म कुश्ती/पावर लिफ्टिंग / कबड्डी प्रतियोगिता-2022’’ का शुभारम्भ। मंगलवार को पुलिस लाईन रुद्रपुर के प्रांगण में बैण्ड की मधुर धुनों के मध्य मुख्य अतिथि युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी, उधमसिंहनगर द्वारा

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर,डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय की उपस्थिति में कुश्ती / भारोत्तोलन/बॉक्सिंग/वेट लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग आर्म कुश्ती/पावर लिफ्टिंग / कबड्डी प्रतियोगिता 2022 प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया, जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि के समक्ष बॉक्सिंग, कबड्डी व वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं के मुकाबले कराये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

 

जिलाधिकारी उधमसिंहनगर द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया, व कहा गया कि खिलाड़ी छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अच्छे प्रदर्शन/मेहनत के साथ उच्च स्तर पर चयनित होते है और पूरे देश/राज्य का नाम रोशन करते है। तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस (जनपद/वाहिनी) की 18 टीमों के लगभग 319 (महिला/पुरूष) खिलाडियों कुश्ती / भारोत्तोलन/बॉक्सिंग/वेट लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग आर्म कुश्ती/पावर लिफ्टिंग / कबड्डी (महिला/पुरूष) द्वारा प्रतियोगिता की विभिन्न वेट कैटेगिरी में प्रतिभाग किया जा रहा है।

उक्त प्रतियोगिताओं का समापन दिनांक 25.08.2022 की सांय समय 15:00 बजे डॉ नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमायूं रेंज महोदय द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर  मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर,अभय कुमार सिंह, एसपी अपराध एवं यातायात ऊधमसिंहनगर, राजेन्द्र सिंह कोश्यारी, सहा0 सेनानायक 31 वाहिनी पीएसी, पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र , पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला ,

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

शिविरपाल मनीष शर्मा, दलनायक शुक्रू लाल,  हीरा सिंह जलाल,  राधा थापा, खुर्शीद अली, सू0सैन्य सहायक ,पीसी  गिरीश चन्द्र जोशी,  कौशल नरेश साह, हयात सिंह, रमेश चन्द्र, स्वीटी रमन, पीसीविश्रे0 होशियार सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी टीमों के टीम मैनेजर व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर कोर्ट की रोक: आरक्षण की खामियों ने रोकी लोकतंत्र की राह….