उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

यहाँ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुॅचाने हेतु बिंदुखत्ता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि 21 मामले शासन स्तर को अग्रसारित किए गए। विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हाट कालिका मंदिर तिवारी नगर बिन्दुखत्ता में आयोजित बहुउद्देश्य शिविर के दौरान भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामलों से अधिकारियों को अवगत कराया, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया,

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….

 

जबकि शासन स्तर के 21 मामलों को तहसीलदार मनीषा बिष्ट द्वारा अग्रसारित किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने 125 लोगों को उचित परामर्श देने के साथ-साथ उनकी विभिन्न जांचें एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया, इसके अलावा राजस्व विभाग, उद्यान, कृषि, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस मौके पर 50 लोगों ने परिवार रजिस्टर, 15 जन्म प्रमाण पत्र, 25 पेंशन सत्यापन एवं 16 नए विद्युत संयोजन के मामले आये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले – "भाजपा अफवाहों से नहीं, कार्यशैली से चलती है….

 

क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि समस्याओं का उनके गांव में ही निस्तारण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इसी के तहत प्रत्येक गांव में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने लाभ उठाना चाहिए। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शासन स्तर की समस्याओं को अग्रसारित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी खेत में उतरे अन्नदाताओं के रूप में, 'हुड़किया बौल' से की प्रकृति की स्तुति…..

शिविर के दौरान नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पन्त, रमेश कुनियाल, बलवंत खोलिया, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, कुंदन चुफाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मिथुन बोरा, सोनू पांडे और पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।