दिल्ली- दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।
दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।