उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भरी बारिश के चलते ढही घर की दीवार, घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मौत…….

ख़बर शेयर करें -

टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील अंतर्गत ग्राम मरोड़ा में हुई मूसलाधार बारिश के चलते एक घर की दीवार ढह गई, जिसमें घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है,

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश से मरोड़ा गांव में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी, बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर में भी हल्की चोट आई है, बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे , चंबा के थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि बीती रात 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई,

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

गाँव में हुई घटना की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यों की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू अभियान चलाकर बच्चों को मलबे से निकाला गया, दोनों बच्चों को 108 की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृतृ घोषित कर दिया, हादसे में स्नेहा (12) पुत्री प्रवीण दास और रणवीर (10) पुत्र प्रवीण दास की दर्दनाक मौत हो गयी।