उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

उत्तराखंड-एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की खुली पोल, सरकार द्वारा किए गए वादे विफल…………

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की पोल खुलती नजर आ रही है जिस तरीके से धामी सरकार 108 का बखान करती है और कहते हैं कि एक फोन कॉल पर पहुंचेगी 108 आपके द्वारा तो यह सिर्फ वादों में सरकार के हवा हवाई साबित हो रहे हैं बात करें उधम सिंह नगर रूद्रपुर मुख्यालय की तो मुख्यालय का यह हाल है तो और सिटी और गांव की देहात का क्या हाल होगा ऐसे ही घटना रुद्रपुर मुख्यालय में महज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से 2 किलोमीटर की दूरी में 108 वाहन लगभग 55 मिनट लगभग 1 घंटे में पहुंची है

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

वह भी हमारे संवाददाता द्वारा कई बार सूचना देने पर माजरा क्या था आइए हम आपको बताते हैं रुद्रपुर रविंद्र नगर में वैशाखा सिंह हॉस्पिटल के सामने एक युवक तेजी से जा रहा था और जाते-जाते अचानक सड़क पर गिर गया जिसकी सूचना हमारे संवाददाता द्धारा तत्काल संबंधित थाना ट्रांसिस्ट कैंम्प कोदी गई तो मौके पर चीता मोबाइल टीम पहुंच गई उससे पहले हमारे संवाददाता द्वारा 108 को फोन कर दिया गया लेकिन 108 द्वारा काफी बिलम समय में पहुंचने का मामला प्रकाश में आया आइए जानते हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

उधम सिंह नगर सीएमओ से हमारे संवाददाता द्वारा बात की गई और हमारे संवाददाता द्वारा किस तरीके से कितने समय में कितनी बार फोन कॉल पर 108 तथा संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई यह भी हम आपको रिकॉर्डिंग के द्वारा अपनी जनता एवं दर्शकों को साफ तौर पर दिखाएंगे और धामी सरकार के खोखले वादे की पोल खुलती भी नजर आएगी जिस तरीके से स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही चल रही है यह किसी से छुपी नहीं है आइए जानते हैं