उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में हुई चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वादी कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मण्डी शाक्ति नगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने तहरीरी सूचना दी उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल रेड मी नोट 7 तथा एजाज नवी पुत्र आले नवी निवासी मौ० खालसा थाना काशीपुर की तहरीरी सूचना कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर उसके घर का सारा सामान चोरी कर लिया है कि तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 370/ 2023 धारा 380 भादवि व एफआईआर नम्बर 371/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत की। घटना का अनावरण शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुयी नकबजनी एवं चोरी की घटना अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेश पर पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बनाम अतिक्रमणकारी बनभूलपुरा की 29 एकड़ भूमि पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अंतिम बहस….

 

पुलिस टीम द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखविर मामूर किये गये दिनांक 30.07.2023 को दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति आदि मुखबिर की सूचना पर चार व्यक्तियों जो कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में जो लूट / चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे को चोरी के मोबाइल एंव नाजायज अशलाह एंव कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिर हिला चमोली में 3.7 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत….

 

अभियुक्त गणों से थाने पर पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा दुकान से मोबाइल चोरी एंव घर का ताला तोड़कर समस्त सामान चोरी करने की घटना का खुलासा किया तथा अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है अभियोग में माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।