उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सुचेतना समाज सेवा संस्था की ओर से बच्चों और किशोरियों ने बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त की………

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- सुचेतना समाज सेवा संस्था की तरफ से 19 गांव के बच्चों और किशोरियों ने जेपीएस के पास पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक उमेश कुमार से बच्चों और किशोरियों ने बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त की इसी प्रकार से सभी बच्चों को बाहर ले जाया गया वहां के डाकघर साहब कुंदन लाल ने डाकघर की संपूर्ण जानकारी दें। कि अगर आधार कार्ड बनवाना हो तो पहले हमें सूचना दें डाकघर में आधार कार्ड भी बनता है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

सुकन्या योजना के बारे में बताया डाक सुविधाएं सारी समझाएं इसके बाद हम बच्चों को रुद्रपुर कोतवाली थाना ले गए वहां पर हमें  महावीर सिंह ने बच्चों को पूरी कोतवाली का भ्रमण करवाया और क्राइम तथा अन्य जानकारियां दी। बच्चों को हेल्प लाइन के बारे में भी बताया थाना रुद्रपुर कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर  जिन्होंने हमारे बच्चों और किशोरों को थाने में आने की परमिशन दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

अधिक व्यस्त होने के कारण वह हमें समय नहीं दे पाए परंतु उन्होंने अपने दूसरे अधिकारियों को बोलकर हमारा पूरा सहयोग दिया। और हमारे बच्चों को कानूनी जानकारी दें इसलिए हम सुचेतना संस्था की तरफ से सर को बहुत धन्यवाद देते हैं।

इस प्रोग्राम चलाने के लिए हमारे सुचेतना डायरेक्टर फादर डेरिक पिंटू जी और सिस्टर प्रीति जी द्वारा बताया गया तभी हमारी रुद्रपुर की कोऑर्डिनेटर सिस्टर शारदा और सुपरवाइजर सपना द्वारा जगह-जगह पर परमिशन लेकर सभी एनिमेटर के साथ सोनम सपना स्वाति के सहयोग द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

आप लोग राम बहुत अच्छा रहा सभी बच्चों का आने के लिए कितना संस्था में धन्यवाद दिया इसी के साथ सेंट मैरी विद्यालय की टीचर अंजू जी द्वारा बच्चों को क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण भी दिया बच्चों को एक्शन सॉन्ग भी सिखाया और धन्यवाद के साथ समापन किया।