उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कुमाऊं कमिश्नर ने महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नहर कवरिंग का किया स्थानीय निरीक्षण….. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को शहर की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नहर कवरिंग के कार्यों का विभागीय अधिकारी के साथ स्थानीय निरीक्षण किया, उनके द्वारा सबसे पहले नैनीताल रोड के पास वाक वे मॉल के पास नाले के सुधारीकरण के कार्य को देखा गया, जहां पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए,

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल में बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव का तरीका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और SDRF की संयुक्त पहल….

 

साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखने को कमिश्नर द्वारा कहा गया है।उसके बाद उन्होंने तिकोनिया से लेकर जनता बैंकट हॉल तक प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नहर कवरिंग के कार्य को भी देखा, इस पर उन्होंने संतुष्टि जताते हुए कहा कि कार्य जल्द पूरा हो जाएगा, लेकिन इसे बरसात से पहले पूरा करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से गदरपुर में दिख रहा विकास का असर….

 

उसके बाद उन्होंने एसबीआई से लेकर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग का कार्य को देखा, जिसे सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इसका कार्य धीमी गति से चल रहा था, लेकिन अब इस कार्य में गति जरूर आई है। लेकिन अभी भी 40% कार्य रह गया है, जिसे बरसात की शुरुआत होने से पहले पूरा करने के निर्देश कमिश्नर दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।