उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी-कार की मांग करते हुए तोड़ी शादी, दहेज़ का लालच पहुचेएगा जेल……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा दहेज़ के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाया जाता है लेकिन हमारे समाज में दहेज़ के लोभी अपनी दहेज़ की हवास के कारण सेकड़ों जिंदगियों को खराब कर देते है ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा से प्रकाश में आया है जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अशरफ पुत्र अमीर अहमद ने अपनी पुत्री का विवाह अकील अहमद उर्फ चुन्नू के पुत्र नसीम अहमद से 15 अक्टूबर 2021 को तय किया था, मोहममद अशरफ ने आरोप लगया है कि उनकी पुत्री से विवाह के लिए उनपर देहज में कार और नकद पेसो का दबाव बनाया जा रहे है,

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

अशरफ का कहना है कि वह अपनी पुत्री के विवाह की तैयारियों में जुड़ गए और अपना इंतजाम करने लगे तब अकील अहमद की पत्नी अफरोज ने मेरी पुत्री से कहा कि तुम मेरे पुत्र नसीम से फोन पर बात किया करो अब कोई बात नहीं है अब तो तुम्हारी शादी तय हो गई है मेरी पुत्री में नसीम अहमद और इसके परिवार के लोगों से बातें शुरू हो गई जिस पर नसीम ने मेरी पुत्री से कहा कि मेरे कार वाले रिश्ते आ रहे हैं मेरी पुत्री ने कहा कि हम से बहने हैं

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

मेरे पिता कार नहीं दे सकते तो लड़का बोला मुझे तो नगदी भी चाहिए मेरी पुत्री के असमर्थता जताने पर बोला मुझे तो क्रेटा कार चाहिए मेरी पुत्री ने कहा मैं जान दे दूंगी हमारे पास इतना नहीं है उसके बाद नसीम अहमद व उसके परिवार वालों की मांग बढ़ती गई नसीम अहमद व उसके पिता अकील अहमद उर्फ चंदू दहेज में कार की मांग करने लगे मेरी पुत्री के मना करने पर 6 जून 2023 को अकील अहमद सूचना व उसकी पत्नी अफरोज मेरे घर आए

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

और बोला हमें यह रिश्ता मंजूर नहीं है तब मैंने कहा ऐसा मजाक मत करो तो वह आग बबूला हो गया और कहा कार दोगे तो यह रिश्ता होगा वरना इस रिश्ते को खत्म समझो हमारे द्वारा अब तक उन लोगों के कहने पर सात लाख पचास हज़ार रूपये खर्च कर दिए गए हैं, मामले की सुचना बनभूलपूरा पुलिस को दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू के दी है