उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

यहाँ तीन पहिया टेंपो में अचानक लगी आग,बमुश्किल पाया गया आग पर काबू……

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर- गूलरभोज में मेन चौराहे पर तीन पहिया टेंपो सीएनजी में अचानक से आग लग गई आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है जैसे ही आग लगी देखी तो लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकाने छोड़कर बाल्टी लेकर आग़ बुझाने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

लेकिन जब तक टेंपो की आग ने काफी विकराल रूप ने ले लिया और देखते ही देखते टैंपू में आग लग गई वहीं आसपास के लोगों के प्रयास से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया देखिए एक रिपोर्ट……..

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….