उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

हल्दूचौड़ के हरिपुर लचछी इलाके में एक घर में दो सांपो के घुसने से मचा हडकंप…….

ख़बर शेयर करें -

 

 

हल्दूचौड़-हल्दूचौड़ के हरिपुर लचछी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक घर के कमरे में दो सांप घुस गए एक सांप पांच फुट लंबा रैट स्नेक (घोड़ा पछाड़ सांप) और दूसरा सांप ब्लैक कोबरा जो 3 फीट लंबा था देखा गया. यह घटना सोमवार की शाम की है. राहुल दुमका अपने घर के बाहर घूम रहे थे,

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि ड्रग‑फ्री अभियान: बिना पंजीकरण और मानकों के केंद्रों पर STF+SMHA की संयुक्त टीम करेगी छापा….

 

तभी उन्होंने अपने घर के बाहर स्टोर रूम में रैट स्नेक, और ब्लैक कोबरा को देखा. उन्होंने फौरन वन विभाग रेस्क्यू टीम को यहां सांप होने की सूचना दी.

यह भी पढ़ें 👉  नारायणबगड़ से देवाल तक: गदेरे पार कर पोलिंग बूथ तक पहुंचे प्रवासी मतदाता, प्रधान चुनाव पर होगा प्रभाव….

 

जिसके बाद, वन विभाग टीम से शंकर सिंह निखुर्पा (वन दरोगा ) सुरेश मनराल (रेस्क्यू सहायक)सदस्य यहां पहुंचे. उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा. रेस्क्यू किये गये रैट स्नेक और ब्लैक कोबरा को बाद में कहीं जंगल में में छोड़ दिया गया.