मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर कुमाऊ सेवा समिति चाइल्डलाइन को किया सम्मानित….
उधम सिंह नगर- गुरुवार को कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर के द्वारा बालको की देखभाल और सुरक्षा के लिए किए कार्यों ,बाल विवाह रोकने, बाल विवाह के प्रति लोगो को जागरूक करने और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु।
माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत ‘महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम’ का शुभारंभ कर चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के ई-पेपर ‘अपनी वाणी’ का शुभारंभ किया गया और महिलाओं की आत्मरक्षा पर बनी लघु फिल्म का लोकार्पण भी किया गया।