उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

जी-20 बैठक को लेकर ज़िलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

 जी-20 की तैयारियों को लेकर ज़िलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक…..

रामनगर- गुरुवार को ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का रामनगर में तहसील सभागार पहुंचकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए 28 से 30 मार्च तक रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल ज़िले की सीमा बैरियर से रामनगर के ग्राम ढिकली तक क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक ढिकुली स्थित ताज और नमः रिजॉर्ट में आयोजित होगी साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

कहा कि जिस क्षेत्र में बाहर से आने वाले डेलिकेट का भ्रमण होगा। उस इलाके में साफ सफाई और सड़कें दुरुस्त करने के साथ ही स्वास्थ्य और यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण और प्रचार प्रसार के लिए लगे बोर्डों को हटाने के साथ ही सरकारी भवनों और स्कूलों के बाहर साफ सफाई के अलावा रंगाई और पेंट्स करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

उन्होंने कहा कि इस को लेकर शुक्रवार से अभियान चलाया जाएगा। ज़िलाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाली डेलिगेट्स कार्बेट पार्क के भ्रमण पर भी रवाना होंगे। जिसको लेकर वन विभाग और पार्क प्रशासन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जी-20 की है बैठक उत्तराखंड के लिए अहम होगी और इस में भाग लेने वाले डेलिकेट्स यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं ऐसा उनका प्रयास है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….