मृतका प्रकाश कौर की अंतिम अरदास के बाद लिया गया सामूहिक निर्णय….
बाजपुर- ग्राम बननाखेड़ा में मृतका प्रकाश कौर के भोग की अरदास हुई अंतिम अरदास के बाद समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि जब तक प्रकाश कौर के हत्यारे सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते तब तक संघर्ष किया जाएगा। आगामी संघर्ष के लिए आपसी सहमति से किसान नेता जगतार सिंह बाजवा की उपस्थिति में 15 सदस्य की कमेटी का गठन किया गया है
उपरोक्त कमेटी विभिन्न सामाजिक संगठनों और शासन प्रशासन से वार्ता कर न्याय के लिए संघर्ष करेगी। 5 मार्च तक यदि हत्यारों को सलाखों के पीछे ना पहुंचाया गया तो 6 मार्च को बाजपुर में न्याय रैली की जाएगी और उसी दिन सितारगंज कूच की घोषणा की जाएगी।

किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रकाश कौर के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा सभी किसान मजदूर सामाजिक संगठनों को एकजुट किया जाएगा।