उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस की नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही…..

ख़बर शेयर करें -

02 किलोग्राम अफीम के साथ पुलिस ने  दो युवकों को किया गया गिरफ्तार….

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टी सी के निर्देशानुसार थाना गदरपुर पुलिस टीम ने  सोमवार  को यू0 पी0 बार्डर अब्दुल्ला नगर सकैनिया के पास चैकिंग के दौरान एक वाहन सफेद रंग की अल्टो कार मे दो युवक  कुलदीप सिह पुत्र जीत सिह निवासी ग्राम चन्दूवा नगला थाना खजूरिया, ज़िला रामपुर उत्तर प्रदेश,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

 

और अजमेर सिह पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम इटंगा बेरमनगर थाना खजूरिया, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को 02 किलो अवैध अफीम का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदा अफीम का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रूपये है I