उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून

युवक-युवती ने एक दूसरे को इंजेक्शन लगा कर उतरा मौत के घाट , पुलिस जांच में जुटी…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- धर्मपुर में एक मकान में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। घटना धर्मपुर कब्रिस्तान वाली गली की है। मृतकों की पहचान राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर और शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

जब राहुल ने दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। अंदर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ था। सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया है कि दोनों के पास से एक सीरिंज मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

माना  जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन दिया है। दोनों ने आत्महत्या की है। राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था। जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। लड़की राहुल के पास आई या राहुल उसे लेकर आया था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहुल के परिजन भी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। इसे प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….