उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

रक्षाबंधन और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं कोतवाली परिसर में शानिवार को रक्षाबंधन और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मोहर्रम और रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। यहां कोतवाली परिसर में पीस कामेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालकुआं कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन और मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

उन्होंने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार से अराजकतत्व जो व्यवधान पैदा कर अराजकता की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए ताकि उक्त व्यक्ति पर कारवाई कि जा सकें। इधर लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद है

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

उन्होंने कि जिन स्थानों से मोहर्रम निकलेंगे उन जगहों पर विघुत विभाग को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम निकलने वाले स्थानों से विघुत तार ऊपर कर ले ताकि मोहर्रम ले जाने में किस तरह की कोई परेशानी पैदा ना हो सके उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को भी शहर में विशेष साफ-सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।उन्होंने लोग से रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *