उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में महिलाओं ने लगाए विभिन्न प्रकार के स्टाल….

ख़बर शेयर करें -

उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में पहुंची उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका ने अपनी मधुर गीतों से मोहा सबका मन…

हल्दुचौड़- संस्कृति की अद्भुत झलक बिखेरने तथा उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को दर्शाता उत्तरायणी कौतिक महोत्सव हल्दुचौड़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है, प्रतिवर्ष यहां की जनता को उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, जहां मेले में बच्चों के लिए झूले तथा दुकानें भी लगाई गई हैं वहीं संस्कृति को दर्शाता मेला कमेटी द्वारा भव्य आयोजन भी किया जा रहा है, उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में महिला मंगल तथा महिला समूह द्वारा स्टाल भी लगाए गए हैं, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं स्वयं बनाकर बाजार में बेची जा रही हैं , महिलाओं का कहना है

 

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर: जीएसटी विभाग के अफसर पर टैक्स चोरों से मिलीभगत के गंभीर आरोप….

कि उन्हें ऐसी मेलों में अवसर मिलता है ताकि वह रोजगार के साथ ही अपने उत्पादों को भी बाजार में बेच सकती हैं, वही कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका और बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार विजेता आशा नेगी ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया, आपको बता दे की बातचीत में आशा नेगी ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे उत्तराखंड के सभी भाई बहनों के लिए और देश के सभी लोगों के लिए दुख का विषय है,

 

यह भी पढ़ें 👉  31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग और खो-खो प्रतियोगिताओं का आगाज़….

कि हमारे ही भाई बहनों को अपने स्थान को छोड़कर अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है, सरकार को उनके लिए उचित सुविधाएं तथा उचित मुआवजा दिलवाना चाहिए, मशहूर लोक गायिका आशा नेगी ने कहा कि अगर भगवान मुझे दूसरा जन्म देता है तो मुझे उत्तराखंड में ही जन्म देना,उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका आशा नेगी “बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2017” सम्मानित द्वारा एक गीत-

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले हल्द्वानी में “ऑपरेशन सैनेटाइज” SSP प्रहलाद मीणा की सख्ती, 70 संदिग्ध गिरफ्तार….