विकास खण्डों और अनुसूचित जातियों में किया गया बहुउददेशीय शिविर का आयोजन…
काशीपुर– काशीपुर में बुधवार को माननीय मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खण्डों में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन इस उददेश्य से किया जा रहा है कि जनमानस की समस्याओं का तत्काल मौके पर निस्तारण किया जा सके। यह उद्गार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार जी ने ग्राम महादेवनगर में आयोजित शिविर में व्यक्त किये, उन्होंने शिविर में आये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी समस्यायें शिविर में आई हैं
उनका मौके पर ही तत्काल निस्तारण करें ताकि जनमानस को अनाव्यस्क रूप से कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाकर जनता को योजनाओं का लाभ दिया। शिविर में कुल 32 समस्यायें आई जिनमें से अधिकाश का निस्तारण मौके पर ही निस्तारण किया गया शिविर में राशन कार्ड, चकबन्दी, समाज कल्याण, आवास, लघुसिचांई, आदि से सम्बन्धित समस्यायें लाभार्थियों द्वारा दी गई।

शिविर में तहसीलदार युसुफ अली, खण्ड विकास अधिकारी सी०आर० आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, पी०आर०ओ०,पी०सी० जोशी, खण्ड शिक्षा अधिकारी,आर०एस० नेगी, डीडीआरसी के नोडल अधिकारी सतीश चौहान, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष परमिन्दर विर्क, भाजपा के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह, कश्मीर सिंह बब्लु भाजपा के अभिषेक जी. रोहित कुमार,सोनु सहित अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स०स०क०अ० विवेक वर्मा द्वारा किया गया।