उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

हत्या के मामले में फरार चल रहें,ईनामी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार चलाये जा रहे ईनामी व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थाना पन्तनगर पुलिस द्वारा मंगलवार  को थाना पन्तनगर मे पंजीकृत FIR NO-203/22 धारा 147, 148, 149, 302, 34, 120 (बी) IPC  मे 25000/- रुपये के ईनामी युवक

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

 

करन पुत्र बलकार सिंह निवासी गधैया बिलासपुर थाना बिलासपुर ज़िला रामपुर उ0प्र0 को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे ग्राम गधैया नसीमगंज बिलासपुर थाना बिलासपुर ज़िला रामपुर उ0प्र0  से गिरफ्तार किया गया युवक काफी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचकर फरार चल रहा था जिसे रिमांड हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।