उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

रोटरी कॉर्बेट के तत्वावधान में किया गया एक व्याख्यान सत्र का आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के तत्वावधान में एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर संजय राजपूत ने विद्यार्थियों के सम्मुख अवसाद ,कठिन परिस्थितियों से उबरने में सहायक प्रेरणादायी एवं मनोरंजक वार्ता प्रस्तुत की गुरुनानक गर्ल्ज़ विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जॉन पॉल हैरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल से हुआ

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

 

क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि वर्तमान चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में बहुत आवश्यक है कि पढ़ने वाले बच्चों को अवसाद निराशा एवं हताशा जैसी स्थिति से बचाया जाए .

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

क्लब सचिव सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर रो. बी.एस.सेठी,रो.सुभाष शर्मा,रो.सरेंद्रपाल रेखा राजपूत, पूनम जोशी सहित विद्यालय स्टाफ़ एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे ।